Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
भारतीय सर्राफा बाजार में MCX पर सोना (24 कैरेट) 58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 53,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद चांदी का दाम 68,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में 0.18 फीसदी यानी 104 रुपये की कटौती दर्ज की गई। जबकि चांदी 0.33 फीसदी कटौती के साथ 223 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई। वहीं यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.34 फीसदी कटौती के साथ 1,930.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि चांदी यूएस कॉमेक्स पर 0.05 प्रतिशत की गिरावट के बाद 22.46 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई।
Also Read – MP Tourism : लकड़ी और पत्थर से बनी है राजवाड़ा महल की धरोहर, लोगों को आकर्षित करती है यहां की वास्तुकला
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,240 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट वाला गोल्ड 53390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। जबकि बंद हुए कारोबारी सप्ताह में चांदी की भाव दिल्ली में 68,180 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। वहीं मुंबई में सोने (24 कैरेट) का भाव 58,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट वाला गोल्ड यहां 5,3480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं मायानगरी में चांदी का भाव शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में 68,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। वहीं कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 58,260 रुपये प्रति दस ग्राम तो 22 कैरेट वाला गोल्ड 5,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।