Gold-Silver Price : फिर आने लगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

अमेरिकी डॉलर के 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने और यूएस CPI के दो साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया। चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई और सर्राफा निवेशकों के बीच खरीदारी में भारी रुचि देखी गई। सोने का भाव एक बार फिर से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े करीब पहुंच गया है।

Also Read – MP Tourism के बार में फ्री में ‘शराब’ पीने का मिल रहा है मौका, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 58,648 रुपये पर बंद हुईं। मंगलवार को भाव में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 58,713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सोने का भाव 58,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ। गुरुवार को गोल्ड के भाव 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया और ये 59,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को गोल्ड 59,352 रुपये पर क्लोज हुआ।