बजट के पहले कमोडिटी मार्केट में भी सुस्ती है। आज सोने में मामूली बढ़त तो चांदी में कमजोरी आई। इंटरनेशनल मार्केट में पिछले सेशन में सोना 50 डॉलर टूटकर 2400 डॉलर पर तो चांदी 3% गिरकर 29.30 डॉलर के नीचे आ गई थी। घरेलू मार्केट में भी सोने में 1,200 रुपए और चांदी में 2,100 रुपए की भारी गिरावट थी. आज भी मार्केट थोड़े नरम नजर आए।
MCX पर क्या हैं सोना-चांदी के भाव
भारतीय वायदा मार्केट (MCX) पर सोना 71 रुपये (0.1%) की बढ़त के साथ 73,061 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। शुक्रवार को 72,990 पर क्लोज हुआ था। वैसे गोल्ड आज 73,184 के रेट पर ओपन हुआ था। आज चांदी भी ओपन हुई तो हरे निशान में थी, लेकिन इसके बाद इसमें 278 अंकों की गिरावट थी और ये 89,368 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब चल रही थी। पिछले कारोबारी सेशन में ये 89,646 रुपये पर क्लोज हुई थी।