Gold-Silver Price : गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

आज 22 जुलाई शनिवार 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर कीमतें जान लें। आज गोल्ड और सिल्वर भारी गिरावट दर्ज की गई हैं।आज गोल्ड 270/- रूपए प्रति 10 ग्राम की कम कीमत पर और सिल्वर 1000/- रूपए प्रति किलोग्राम कम कीमत पर बिजनेस करती दिखाई दे रही है। चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today) 55,300/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 55,550/- रूपए पर ट्रेड कर रही है।

Also Read – MP Tourism : इंदौर के आसपास ये नजारें मोह लेंगे आपका मन, घूमने का लें दुगुना मजा

24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 60,320/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 60,160/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 60,160/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,600/- रूपए ट्रेड कर रही है। यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 78,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 78,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 80,500/- रूपए है।