Gold-Silver Price : सोने की कीमत में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की तुलना में आज (सोमवार), 7 अगस्त को चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है, जबकि सोना महंगा हुआ है। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है। वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो के पार है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59345 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 71925 रुपये किलो है।

Also Read – DA Hike : इन सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42% महंगाई भत्ता, सीएम का बड़ा ऐलान

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 4 अगस्त 2023 की शाम को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate) 59294 थी जो आज (सोमवार) सुबह 59345 रुपये तक आ गया है। आइए जानते हैं सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट।

शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना बदला रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 59294 59345 51 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59057 59108 51 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 54313 54360 47 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 44471 44508 37 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34687 34716 29 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 72000 71925 75 रुपये सस्ती