Gold Silver Price : सोने-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, खरीदने से पहले जानें 16 दिसंबर का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सराफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

आज का ताजा भाव

आज शनिवार को सराफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, आज 16 दिसंबर को 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today) के दाम 57,450 , 24 कैरेट के दाम 62,660 और 18 ग्राम 47000 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का भाव 78500 रुपए चल रहा है । नई कीमतों के बाद सोना के भाव 63,000 रुपए और चांदी के रेट 77,700 रुपए के करीब पहुंच गए है।

Also Read – अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म से श्रुति का फर्स्ट लुक आउट, बड़े पर्दे पर होगा धमाल, जानिए कब रिलीज होगा टीजर और टाइटल

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के अंतिम माह के व्यापारी सप्ताह के छठे दिन और मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि यानी की शनिवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 77,700/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,700/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 79,700/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 78,800/- रूपए है।

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता

जानकारी के लिए बता दें अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।