Gold-Silver Price Today : महाअष्टमी के दिन सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त वृद्धि, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 22 October 2023 : फेस्टिव सीजन के चलते इंदौर सराफा मार्केट में सोने चांदी के दामों में फिर से वृद्धि देखी जा रही हैं। यहां मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के द्वारा एक बार फिर सोने के दामों चांदी के दामों ने तेजी का रुख ओढ़ लिया हैं, तो वहीं सिल्वर में फिर से जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा हैं। दरअसल व्यवसायिक सप्ताह के अंतिम और सातवें दिन सोने और चांदी के दामों में पुनः व्यापक बदलाव देखने को मिला। जहां गोल्ड में बढ़त दर्ज की गई हैं तो सिल्वर की रोशनी फिर से लौट आई हैं। आज 22 अक्टूबर 2023 यानी की रविवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं।

वहीं रजत धातु 1200 रुपए प्रति किलो महंगे दाम के साथ व्यापार कर रही है। वहीं राहत की बात ये है कि त्यौहार के सीजन में गोल्ड 57 हजार रुपए पुनः उठ गया हैं, तो वहीं सिल्वर 76 हजार रुपए की तेजी से बिक रहा है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। जहां आज इतवार यानी आज 22 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,750 /- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 57,450/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 57,700 /- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,400/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज इतवार को कारोबारी सप्ताह के सातवें दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,700 – रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,700 /- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 61,730/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 61,750/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 22 अक्टूबर यानी, रविवार को ताजे दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,100/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 75,300/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,700/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,300/- रूपए है।