Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में बदलाव जारी, खरीदने से पहले चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी सोने के भाव में उछाल आ जाता है तो कभी चांदी के भाव में बढ़ जाते है। वही कभी अचानक दोनों के भाव कम हो जाते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें भारतीय सर्राफा बाजार में आज 17 जनवरी 2024 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हो गया है। अगर आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो जल्द इस खबर के जरिए आज के रेट चेक कर सकते हैं।

बता दें सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है तो वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 62101 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71010 रुपये है।

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 62608 62101 507 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 62357 61852 505 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 57349 56885 464 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 46956 46576 380 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 36626 36329 297 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 71666 71010 656 रुपये सस्ती