Gold-Silver Price Today: नए साल से पहले बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today : नया साल आने में कुछ समय और बचा है और इस बीच अगर आप सोना-चांदी लेने का सोच रहे है तो उससे पहले आप यहां एक बार रेट चेक कर सकते है। दरअसल, सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। जिसके चलते कभी भाव में बेहद गिरावट आ जाती है तो कभी अचानक उछाल भी आ जाता है।

सोने चांदी की कीमतों में बड़ा परिवर्तन

जानकारी के लिए बता दें आज 24 दिसंबर 2023 को सोने चांदी की कीमतों में बड़ा परिवर्तन आया है। दरअसल, ज्यादातर शहरों में सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जानकारी के लिए बता दें 24 कैरेट वाले सोने का दाम 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं चांदी भी 74,918 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।

जानिए क्या है 22 कैरेट सोने का भाव

आज अगर 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो आज 10 ग्राम सोने की कीमत भोपाल और इंदौर में 58, 400/- रुपये है और जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58,100/- रुपये और हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 58,000/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता

जानकारी के लिए बता दें अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।