Gold Silver Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी में उछाल जारी, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे कई लोग है जो सोना चांदी खरीदने की सोच रहे होंगे। उनके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, आप बाजार जाने से पहले सोने चांदी के रेट चेक कर सकते हैं। हालांकि आज सोने चांदी के भाव में मामूली परिवर्तन दर्ज किया गया है। दरअसल, सोने के भाव में हल्की गिरावट आई है लेकिन बात अगर चांदी के भाव की करें तो चांदी की कीमतों में उछाल आया है।

जानिए सोने-चांदी का भाव

बता दे सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के मुताबिक आज यानि 13 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोनेकी कीमत 57,740 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। बात करें चांदी के भाव कि तो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी। लेकिन आज यानि मंगलवार को 75,600 के दाम पर बिक रही है।

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता

हालांकि सोने की शुद्धता पहचान के लिए उसे पर हॉल मार्क दिए जाते है। आप सोना खरीदने से पहले सोने की शुद्धता आसानी से पहचान सकते है। वही अधिकतर लोग 22 कैरेट सोना खरीदना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें 18 कैरेट का सोना लेना पसंद होता है। वहीं 24 कैरेट का सोना अधिकतर लोग नहीं लेते हैं। बता दे जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्धता वाला होगा।