Gold Silver Price today: पिछले दिन सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन आज एक बार फिर से सोने चांदी के रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोने के साथ-साथ चांदी भी सस्ता हो गया है।आज सोना 68800 के करीब है जबकि चांदी 79400 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज शुरुआत के बाद फिसल गया है और चांदी के वायदा भाव भी घटा है।
सोने के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद सुस्त (Gold Silver Price today)
पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन धीरे-धीरे फिर से सोने का रेट गिरने लगा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 575 के तेजी के साथ 69440 रुपए के भाव पर खुला है. आज सोना 188 रुपए के गिरावट के साथ बिक रहा है. आपको बता दे की एक समय में सोने का रेट 74471 रुपए था.
Also Read:Delhi Fire News: लाजपत नगर के आई 7 अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
चांदी की चमक पड़ी फीकी (Gold Silver Price today)
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 283 रुपये की गिरावट के साथ 79,623 रुपये पर खुला। चांदी के रेट में भी आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.
Also Read:UP Breaking News : यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत! कई घायल