Gold Silver Price Today: बजट से पहले सोने-चांदी के भाव में आया उछाल, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। कभी भाव में अचानक गिरावट आ जाती है तो कभी भाव अचानक उछाल की ओर चल पड़ते है। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस खबर के जरिए आज का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। बता दे भारतीय सर्राफा बाजार में आज 30 जनवरी 2024 को सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

सोने का भाव

सोने की कीमत 62 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है। जानकारी के मुताबिक बता दें राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62678 रुपए है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71795 रुपए है। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

चांदी की कीमतों में तेजी

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। लगातार चांदी के भाव भी उछाल की और जा रहे है। बता दें एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.08 फीसदी या 57 रुपए की तेजी के साथ 72,456 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दे रही है। पिछले दो दिनों से जारी तेजी के बीच आज भी गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में उछाल आया है।