Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
गर आप सोना चांदी लेने का सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. के बीते कुछ दिनों में सोने चांदी के तेवर में थे. वहीं अब सोना चांदी के भाव नीचे गिरे हैं. 24 कैरेट सोने की किमत जहां 58, 586 रुपये है तो चांदी भी 69,750 रुपये प्रति किलो है।
Also Read – MP Tourism : मध्य भारत के वाराणसी के रूप में विख्यात है महेश्वर, यहां हैं घूमने की 10 खूबसूरत जगह
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,240 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व, सोना 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलो रह गई।