Gold-Silver Prices : सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Prices : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 60 रुपये ज्यादा पर बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव.

Also Read – SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने लागू कर दिया ये नया नियम, इन लोगों को मिलेगा फायदा

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,894 रुपये – 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,152 रुपये – 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,613 रुपये – 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,904 रुपये – 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये

चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी 2 दिन से ब्रेक लगा था. हालांकि, आज इसके भाव गिर गए हैं. जिस कारण 80 हजार के ऊपर की चांदी आज 80 पर आ गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

– 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये है – 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये है

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.