Gold Silver Rate: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है रेट

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी उछाल आया है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की कीमत में आज लगातार दुसरे दिन कमी देखने को मिली है। बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल शुक्रवार को को 56,830 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज यानी शुक्रवार को 56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा। वहीं अगर बात की जाए (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 59,570 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा। यानी कुल मिलाकर आज सोने की कीमत में कमी देखने को मिला है।

Also Read – अब घर बैठे इस तरीके से बदले Aadhar Card पर फोटो, जानिए ये आसान प्रोसेस

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार अगर बात की जाए चांदी की तो चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। बता दें कि मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो आज 80,200 रुपए प्रति किलोग्राम बिकेगी। यानी कुल मिलाकर आज चांदी की कीमत में उछाल देखे को मिला है।