Gold-Silver Rate: इंदौर में सोना-चांदी हुआ सस्ता, सोना 500 और चांदी 400 रुपए फिसली, ग्लोबल मार्केट में बनी तेजी

Gold-Silver Rate: शुक्रवार, 24 मई को इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना केडबरी 500 रुपए सस्ता होकर 96,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी चौरसा की कीमत 400 रुपए गिरकर 97,600 रुपए प्रति किलो रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, घरेलू बाजार में गिरावट

वैश्विक बुलियन वायदा बाजार में सटोरियों की बढ़ती दिलचस्पी से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 30 डॉलर बढ़कर 3,329 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जबकि चांदी का वायदा भाव 33.12 डॉलर प्रति औंस रहा।

ग्राहकों की कमी से ज्वेलर्स ने घटाए दाम

स्थानीय स्तर पर ऊंचे दामों के कारण ग्राहकों की कमी दिखी, जिससे ज्वेलर्स ने सोने-चांदी की कीमतों में कटौती की। विदेशी बाजारों में तेजी का कारण अमेरिकी ट्रेजरी में बिकवाली और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग बताई जा रही है।

मध्य-पूर्व तनाव ने सोने को दिया सहारा

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव ने निवेशकों का ध्यान एक बार फिर से सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर खींचा है। इसी कारण सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती आई है।

इंदौर में मौजूदा भाव
• 22 कैरेट सोना: ₹89,900 प्रति 10 ग्राम
• चांदी सिक्का: ₹1,115 प्रति नग

उज्जैन के रेट
• सोना केडबरी: ₹96,300 प्रति 10 ग्राम
• चांदी पाट: ₹97,900 प्रति किलो

देश के प्रमुख महानगरों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में भी अंतरराष्ट्रीय संकेतों और स्थानीय मांग के अनुसार सोने-चांदी के भाव में हलचल बनी रही।