Gold Silver Rate: अक्षय तृतीय से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले सोमवार को इंदौर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना 700 रुपए सस्ता होकर 96,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 97,800 रुपए प्रति किलो पर बिकने लगी।

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के चलते सोने में सुरक्षित निवेश की मांग घट गई है। इसके साथ ही मुनाफावसूली के लिए बिकवाली भी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कॉमेक्स पर सोने का वायदा 29 डॉलर गिरकर 3288 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी का वायदा 43 सेंट घटकर 32.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। चीन ने कुछ अमेरिकी सामानों पर 125 प्रतिशत का टैरिफ कम कर दिया है, वहीं ट्रम्प प्रशासन भी व्यापार तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच टैरिफ को लेकर चर्चा हुई है।

इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत 89800 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज की गई, जबकि सोना आरटीजीएस 97500 रुपए पर बिक रहा है। चांदी की कीमत आरटीजीएस और टंच के लिए 97900 रुपए प्रति किलो रही और चांदी का सिक्का 1100 रुपए प्रति नग के हिसाब से बेचा गया। वहीं उज्जैन में सोने के केडबरी की कीमत 96900 रुपए और सोना रवा की कीमत 96800 रुपए प्रति दस ग्राम रही। चांदी पाट 98000 रुपए तथा चांदी टंच 97900 रुपए प्रति किलो पर रही।

सोमवार को इंदौर और उज्जैन में सोने-चांदी के रेट में कुछ अंतर देखने को मिला। इंदौर में 22 कैरेट सोने का भाव 89,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि उज्जैन में केडबरी सोना 96,900 रुपए और रवा सोना 96,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिके। इंदौर में 24 कैरेट सोना (RTGS) 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी की बात करें तो इंदौर में चौरसा चांदी का भाव 97,800 रुपए प्रति किलो रहा, जबकि उज्जैन में चांदी पाट 98,000 रुपए और चांदी टंच 97,900 रुपए प्रति किलो के भाव पर रही। वहीं, इंदौर में चांदी का सिक्का 1100 रुपए प्रति नग के हिसाब से बेचा गया।