Gold-Silver Rate: सोना चमका, चांदी डगमगाई, खरीदने से पहले जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate: बुधवार को इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोना (केडबरी) 800 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 92,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि आरटीजीएस में इसका भाव 93,100 रुपए दर्ज किया गया। वहीं, चांदी (चौरसा) 200 रुपए सस्ती होकर 101,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई, जिससे कारोबारियों और निवेशकों में हलचल रही।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ नीति लागू करने की घोषणा से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बढ़ी, जिससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा। इसके अलावा, ईरान और चीन-ताइवान सीमा पर बढ़ते तनाव ने भी सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प बना दिया, जिससे इसकी कीमतों में उछाल देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा 3,133 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि चांदी 34.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

स्थानीय बाजार में आज के भाव:
• 22 कैरेट सोना: ₹85,000 प्रति 10 ग्राम
• चांदी (टंच): ₹1,01,100 प्रति किलो
• चांदी सिक्का: ₹1,110 प्रति नग
• रतलाम में सोना (केडबरी): ₹92,700 प्रति 10 ग्राम
• चांदी (पाट): ₹1,01,500 प्रति किलो

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर सराफा बाजार पर लगातार दिख रहा है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में हलचल बनी हुई है।