Gold Silver Rate: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों की तेजी के बाद आज यानी 22 अप्रैल को एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। बाजार में कभी हरे तो कभी लाल निशान नजर आ रहे हैं, जिससे निवेशकों में हल्की बेचैनी भी देखी जा रही है। दूसरी ओर कीमती धातुओं के बाजार में तेजी बरकरार है। खासतौर पर सोने और चांदी की कीमतों में आज जबरदस्त उछाल देखा गया है। गोल्ड की कीमत में जहां ताबड़तोड़ तेजी आई है, वहीं चांदी की चमक भी कमजोर नहीं पड़ी है। निवेशकों का रुझान एक बार फिर सेमती धातुओं की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
अगर कीमतों की बात करें तो आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपए के करीब पहुंच गई है। 24 कैरेट सोना फिलहाल 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है। बीते दिन की तुलना में आज सोने के दाम में करीब 1000 रुपए तक की तेजी देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों और निवेशकों दोनों के बीच हलचल बनी हुई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में इसमें और उछाल देखा जा सकता है।
चांदी की कीमत की बात करें तो यह भी अब लखटकिया हो चुकी है। जी हां, मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को चांदी की चमक और बढ़ गई है। बाजार में चांदी का भाव 1,01,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। कल की तुलना में आज चांदी के दाम में 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। निवेशकों के बीच चांदी की मांग लगातार बनी हुई है, जिससे इसके दाम में मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह समय फायदे का हो सकता है।
बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैक्स को लेकर चल रही खींचतान की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना एक बार फिर महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर भारत के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक हालात सामान्य रहे, तो अगले छह महीनों में सोना करीब 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रह सकता है। लेकिन अगर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद और गहराया, तो इसकी कीमत 1,38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकती है। ऐसे में निवेशकों को सतर्कता और समझदारी से फैसला लेने की सलाह दी जा रही है।
सोने की कीमतों में भारी उछाल के बीच देश के प्रमुख शहरों में आज यानी 22 अप्रैल 2025 को 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट में खासा अंतर नहीं देखा गया, लेकिन कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुकी हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना 90,310 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 98,510 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु और पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 90,160 रुपए और 24 कैरेट का रेट 98,360 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में जारी अनिश्चितता के चलते आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।