Gold Silver Rate: सोने-चांदी की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्या है रेट

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) में कोई बदलाव नहीं आया हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल शनिवार को 56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज यानी रविवार को भी इसी कीमत पर बिकेगा। वहीं अगर बात की जाए (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 59,570 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज भी इसी कीमत पर मिलेगा। यानी कुल मिलाकर सोने-चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Also Read – Saria Cement Rate : अब घर बनना हुआ और भी आसान, सीमेंट-सरिया के रेट में हुई भारी गिरावट, देखिए ताज़ा रेट

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार अगर बात की जाए चांदी की तो आज चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। यानी जो चांदी मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में शनिवार को 80,200 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी। वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगी।