10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें आयु-पात्रता और सैलरी

सरकारी नौकरी लेना हर किसी का सपना होता है। सभी इस नौकरी को पाने के इच्छुक होते है। वहीं अगर आप भी सरकारी नौकरी लेकर अच्छी सैलरी पाना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, झारखंड स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन की ओर पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। जिन्हें भी आवेदन करना है वह झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 15 जनवरी 2024 से शुरू होकर आखिरी तारीख 14 फरवरी 2024 तक है।

आयु सीमा

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तारीख 1.8.2023 है और अधिकतम आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तारीख 1.8.2019 है. हालांकि, आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

सैलरी

इन पदों के लिए ग्रेड-3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस Vacancy के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा जाँच, लिखित परीक्षा परफॉर्मेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS : 100/-
SC / ST : 50/-

जानें कैसे करना होगा आवेदन

स्टेप-1: नीचे दी गई झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 नोटिफिकेशन पीडीएफ से अपनी योग्यता जांचें।
स्टेप-2: इसके बाद उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप-3: अब आप होम पेज पर दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद आर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप-5: फॉर्म भरने के बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप-6: अंत में आप आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप-7: आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।