अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। डीडीए ने जूनियर इंजीनियर (JE) सहित विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह मौका विशेष रूप से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए है। कुल 1383 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित ब्रांच में बीई (BE) या बीटेक (B.Tech) की डिग्री होनी आवश्यक है। केवल डिप्लोमा से योग्य उम्मीदवार पात्र नहीं माने जाएंगे।
आयुसीमा के मानदंड:
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे होगा चयन:
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तकनीकी विषयों और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। कुछ पदों पर स्किल टेस्ट की भी आवश्यकता हो सकती है। इसके बाद अंतिम चरण में दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
वेतन और भत्ते:
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा, जो ₹35,400 से ₹1,12,400 के बीच होगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) जैसे अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले dda.gov.in वेबसाइट पर जाएं। वहां “ऑनलाइन आवेदन” वाले सेक्शन में जाकर खुद को रजिस्टर करें। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क भुगतान करें। अंत में फॉर्म जमा कर उसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।