उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता

ऐसे कई लोग है जो नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए हाल ही में एक ख़ुशख़बरी सामने आई है। दरअसल, उच्च न्यायालय में नौकरी करने के लिए एक सुनहरा मौक़ा सामने आया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ बता दें झारखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क/सहायक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जा चुका है। वहीं बात अगर वैकेंसी की करें तो नोटिफिकेशन में दिए विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के ज़रिए कुल 410 रिक्तियों को भरा जाएगा। वही इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 9 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह इसकी आख़िरी तारीख है। इससे पहले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

वही बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए और उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन से अच्छी तरह परिचित होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए।

वही बात अगर आयु सीमा की करे तो उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लेकिन 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो अप्लाई करने वाले सामान्य, EWS, बीसी-I और बीसी-II वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क है। वहीं, एससी और एसटी के लिए 125 रुपये का आवेदन शुल्क है।

वही अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करना होगा। फिर सहायक क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर जाना होगा और यहां पर विवरण को भरना होगा। इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र को पूरा फ़ील करना होगा। इसके बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आख़िरी में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और 1 प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।