उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, रेलवे पुलिस में SI और कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

ऐसे कई लोग है जो नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके बहूत ही काम की है। दरअसल, रेलवे में नौकरी करने का उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने विभाग में 4,660 सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल रिक्तियों की भर्ती के लिएआवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बात अगर आख़िरी तारीख़ की करें तो आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 14 मई 2024 है। इस तारीख़ से पहले उम्मीदवार आवेदन कर दें। वहीं पंजीकरण की समय सीमा के बाद बोर्ड आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई आवेदन सुधार विंडो 15 से 24 मई, 2024 तक खोलेगा।

कांस्टेबल आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। वही बात अगर वैकेंसी की करें तो इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,660 रिक्तियों को भरना है। जिनमें से 4,208 पद कांस्टेबलों के लिए और शेष 452 पद उप-निरीक्षकों के लिए हैं।

वही बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम दसवी कक्षा का प्रमाणन होना अनिवार्य हैं। साथ ही एसआई रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।