शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “युवा संगम” नाम से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 07 जुलाई 2025 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नंदानगर, इंदौर में आयोजित होगा।
तीन विभाग मिलकर कर रहे आयोजन
यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केंद्र, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस संयुक्त पहल का मकसद अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों और स्वरोजगार की योजनाओं से जोड़ना है।
नौकरी के साथ व्यवसाय शुरू करने की भी जानकारी मिलेगी
उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मंडलोई ने बताया कि इस मेले में युवाओं को रोजगार पाने के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख कंपनियों में 550 से अधिक पद रिक्त
रोजगार मेले में 550 से अधिक पदों की पूर्ति के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे – फार्मा ग्रोथ, औशियन मोटर्स, निलान्चल इंफा, श्याम टाटा मोटर्स, आईसेक्ट, मिग्मा पेट्रोन, एयर विन्सीबल, डीटी इंडस्ट्रीज, शैफाली बिजनेस सोल्यूशन आदि भाग लेंगी। ये कंपनियां मौके पर ही साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन करेंगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
मौके पर भरे जाने वाले पदों में लेखापाल (Accountant), टीम लीडर, एचआर, सेल्स, बीपीओ, मार्केटिंग, और टेक्निकल पद जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कोपा, पेकर/लोडर आदि शामिल हैं। सभी पदों के लिए आकर्षक वेतन की पेशकश की जाएगी।
18 से 40 वर्ष तक के युवा ले सकते हैं भाग
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के वे युवा पात्र होंगे जो हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक किसी भी शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण हैं। आईटीआई धारक एवं तकनीकी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों का भी स्वागत है।
दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
मेले में भाग लेने वाले सभी आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तथा बायोडेटा की प्रतियों के साथ मेले में पहुँचना अनिवार्य होगा। इससे मौके पर कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का त्वरित चयन कर सकेंगे।