उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में 71 नए राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने से पहले बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क और अन्य पदों पर 900 से अधिक नियुक्तियाँ करने की तैयारी में है। इसके लिए UPPSC और UPSSSC को अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अनुमान है कि जुलाई के अंत तक इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिससे नए कॉलेजों में समय पर शैक्षणिक कार्य शुरू हो सकेगा।
प्रदेश सरकार ने 5 दिसंबर 2024 को 71 नए कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया था, जहां नए सत्र से कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए 900 से अधिक पदों पर शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां की जाएंगी। UPPSC इन कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे शैक्षणिक पदों पर भर्ती करेगा, जबकि UPSSSC क्लर्क और तकनीकी स्टाफ जैसे शिक्षणेत्तर पदों की नियुक्तियों की जिम्मेदारी संभालेगा।
भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जुलाई 2025 तक सभी नियुक्तियां पूरी होने की संभावना है। शैक्षणिक पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा की जाएगी, जबकि गैर-शैक्षणिक पदों पर चयन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को सौंपी गई है।
वहीं, इन कॉलेजों में पहले से कार्यरत संविदा और अतिथि शिक्षकों व कर्मचारियों के भविष्य को लेकर फैसला कॉलेज प्रशासन पर छोड़ दिया गया है। इससे ऐसे स्टाफ को अस्थायी रूप से राहत मिलने की उम्मीद है।