सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इंदौर में बना एक महलनुमा बंगला, यह सिर्फ एक बंगला नहीं बल्कि ऐसा आशियाना है जहां वॉश बेसिन से लेकर लाइट के स्विच तक सब कुछ 24 कैरेट सोने से बना है।
सुनहरी दुनिया दिखी फिर वीडियो हुआ डिलिट
इंस्ट्रा पर यह वीडियों खूब धूम मचा रहा था जब एक असली सोने का बंगला वीडियो में चल रहा था। इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इस सुनहरी दुनिया की एक झलक दिखाई थी, जिसे महज़ 2 दिनों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। इतना धमाका हुआ कि बाद में वीडियो डिलीट करना पड़ा, लेकिन तब तक यह X (पूर्व ट्विटर) पर धड़ल्ले से वायरल हो चुका था। खैर इस वीडियों के वायरल होने के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए है कि सोने का बंगला बनाने वाले सरकार को टैक्स कितना देते है। इनकी इतनी कमाई हुई कैसे। कहां से आया इतना पैसा कि इन्होने सोने का बंगला बना लिया।
दर्शक डूब जाते है जादूई दुनिया में
वीडियो में जब क्रिएटर घर के भीतर दाखिल होता है तो दर्शक भी उनके साथ इस सुनहरे जादू में डूब जाते हैं। हर कोना जैसे किसी सपने की तरह चमक रहा होता है। यहां कि हर दीवारों पर सोने की सजावट, स्वर्ण स्विच बोर्ड, गोल्डन नल और वॉश बेसिन, सहित दिवारों पर नक्काशी तक सोने की थी। यहां पर सोने की बड़ी-बड़ी मुर्तिया भी लगी हुई थी।
मंहगी कार और सोने की दिवारे
इस भव्य बंगले में 10 आलीशान बेडरूम, विंटेज मर्सिडीज कारें, खूबसूरत बगीचा, और यहां तक कि एक गौशाला भी मौजूद है। इसके मालिक न केवल अपनी दौलत के लिए बल्कि अपनी आध्यात्मिकता और गौसेवा के लिए भी पहचाने जाते हैं। लेकिन यह मालिक कौन है इसका खुलासा वीडियो में नहीं किया गया है।
क्या पहुंचेगा इनकम टैक्स?
सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच, इंदौर का ये ‘गोल्ड महल’ अब देशभर में चर्चा का केंद्र बन गया है। अब देखना यह है कि इस वीडियों के वायरल होन के बाद क्या इनकम टैक्स जागेगा कि इस व्यक्ति ने इतना पैसा कैसे कमाया?