मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें स्कूटी पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। सरकार ने तय किया है कि अगले ही हफ्ते इन छात्रों के खातों में स्कूटी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इससे प्रतिभाशाली बच्चों का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है।
11 सितंबर को होगा राज्य स्तरीय समारोह
सरकार ने स्कूटी वितरण की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की है। इस दिन भोपाल के ऐतिहासिक मिंटो हॉल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस समारोह में प्रदेशभर के चुनिंदा टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें स्कूटी के लिए धनराशि सौंपी जाएगी। इस खास मौके पर प्रदेश के सभी जिलों से छात्रों को आमंत्रण भेजा गया है।
भोपाल के 126 छात्र होंगे लाभान्वित
केवल भोपाल जिले की बात करें तो इस साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र में 126 छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी स्कूलों में 12वीं के टॉपर बने हैं। जिला शिक्षा विभाग को इन छात्रों की स्कूटी हेतु राशि पहले ही मिल चुकी है। मुख्य समारोह के दिन सरकार द्वारा तय योजना के अनुसार यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए अग्रिम राशि
टॉपर छात्रों की स्कूटी का रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी करने के लिए कुछ बच्चों के खातों में पहले ही 25 से 30 हजार रुपये तक की एडवांस राशि भेजी जा चुकी है। बाकी की राशि उन्हें राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन के दिन मिलेगी। इस तरह छात्रों को स्कूटी समय पर मिल सकेगी और प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।