उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, SEBI में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 89 हजार पार सैलरी, जानें पूरी डिटेल

ऐसे कई लोग जो सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए हाल ही में खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा/एजुकेशन क्वालीफिकेशन

वही बात अगर आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 मार्च 2024 तक 30 वर्ष होना अनिवार्य है। वही एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। वही बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क100 रुपये है।

एग्जाम पैटर्न

सेबी ग्रेड ए 2024 के लिए फेज 1 एग्जाम पैटर्न में 2 पेपर शामिल हैं, जिसमें पेपर 1 सभी स्ट्रीम के सभी उम्मीदवारों के लिए है। इसे हल करना अनिवार्य है। पेपर 2 के विषय आपके द्वारा चुनी गई स्ट्रीम के अनुसार डिफरेंट होते हैं। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक (1/4 अंक) की निगेटिव मार्किंग होगी। पेपर 1 के लिए कटऑफ 30% और पेपर 2 के लिए 40% है।

सैलरी

44500-89150 रुपए प्रतिमाह।