सोना-चांदी खरीददारों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई अचानक गिरावट

Gold-Silver Rate : शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को सोना-चांदी के बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,21,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 1,64,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही।

इससे पहले करवा चौथ के दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली बाजार में सोना 1,22,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,70,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही धनतेरस और दिवाली के लिए लोग गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में सोने की कीमतों में आई यह गिरावट ग्राहकों के लिए राहतभरी है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के शहरों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,21,525 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ है।

IBJA के मुताबिक, शनिवार सुबह 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतों में भी मामूली कमी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और मांग में हल्की सुस्ती के कारण सोना-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। खरीदारों के लिए यह सोना खरीदने का सही समय माना जा रहा है।