राम भक्तों के लिए खुशखबरी, इंदौर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें किस दिन से होगी शुरुआत

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। साथ ही कई लोग कई तरह के आयोजन भी करेंगे। हालांकि अब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंदौर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक बता दे इंदौर से स्पेशल आस्था ट्रेन 10 फरवरी से अयोध्या तक चलेगी। वहीं शुक्रवार रात में सोशल मीडिया एक्स पर रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने यह जानकारी बताई।

हालांकि भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा सवाल रहता था कि अयोध्या सीधे कैसे पहुंचा जाए, लेकिन इसी बात को देखते हुए अब सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसे आस्था नाम दिया गया है और अब इंदौर से भी फरवरी में स्पेशल ट्रेन अयोध्या तक चलेगी। हालांकि अभी तक इसका रूट तो तय नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसका रूट तय कर दिया जाएगा।

इस बात की जानकारी रेल राज्य मंत्री के एक्स पर पोस्ट के माध्यम से मिली है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि इंदौर के अलावा उधना (सूरत)-अयोध्या, मेहसाणा-सलारपुर, वापी-अयोध्या, वडोदरा-अयोध्या, वलसाड़-अयोध्या के बीच भी अलग-अलग तारीखों से स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि इंदौर से अयोध्या तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। जो कि अब पूरी होने वाली है।

गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर का सभी कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब 22 तारीख को जल्द ही पूरा होने वाला है। ऐसे में कई श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। साथ ही यहां पर कई तरह के अलग-अलग आयोजन भी किए जा रहे हैं। जिसे लेकर अपडेट लगातार सामने आ रही है। कई तस्वीरें भी अभी तक सामने आ चुकी है जिसे देखने के बाद लोगों के मन में और भी ज्यादा जाने की इच्छा व्यक्त हो रही है।