शिक्षक-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा छुट्टियों जा जबरदस्त लाभ, ऑर्डर जारी, तबादले पर आएगा जल्द बड़ा अपडेट

Employees Holiday, Employees Travel Holiday : लाखों टीचर्स और कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। उन्हें छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इसके लिए ऑर्डर भी घोषित कर दिए गए हैं। वहीं इस जारी ऑर्डर के अंतर्गत ही टीचर्स और कर्मियों को इसका दुगुना लाभ मिल सकेगा।

ट्रैवल वेकेशन का मिलेगा दुगुना लाभ

दरअसल इस समय उत्तराखंड सरकार ने लाखों टीचर्स और कर्मियों को एक बेहद सुकूनभरी राहत दे दी है। हालांकि टीचर्स और कर्मचारियों को वर्ष में एक बार हॉलिडे और ट्रैवल का प्रॉफिट मिलेग। 75000 से ज्यादा टीचर्स-कर्मचारियों को इसका मुनाफा मिलना अभी शेष है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी कर्मचारियों को ट्रैवल के हॉलिडे का प्रॉफिट मिलता था। लेकिन 2018 में सरकार की तरफ से इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था।

हालांकि यह प्रतिबन्ध महज मूल और हायर अध्यापकों के ऊपर लगाया गया था। हायर एजुकेशन के अध्यापकों को पूर्व से ही हॉलिडे मुहैया कराया जा रहा था। जिसके बाद मूल और हायर अध्यापकों द्वारा भी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की साख पर ट्रैवल हॉलिडे पुनर्स्थापना करने की डिमांड जोरों शोरों से की गई थी। जिसको अनुमति भी मिल गई।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में गेहूं-सरसों में तेजी, तुअर, मूंग सहित मसूर दालों में गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

एजुकेशन डायरेक्टर द्वारा ऑर्डर हुआ जारी

ट्रैवल अवकाश वर्ष में केवल एक बार ही दिया जाएगा। सरकारी टीचर्स यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री आर पी ने कहा कि इस ऑर्डर से शिक्षकों को फिर से ट्रैवल छुट्टियों का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई थी। वहीं इस मीटिंग में शिक्षकों को ट्रैवल हॉलिडे दिए जाने समेत कई अनुरोधों पर स्वीकृति बनी थी। वहीं शिक्षा डायरेक्टर द्वारा ऑर्डर जारी कर दिया गया हैं। वहीं इस ऑर्डर आदेश में कहा गया की ट्रैवल हॉलिडे के विषय में सरकार से अलग ऑर्डर प्राप्त होने तक टीचर्स और कर्मियों को पहले की तरह ही ट्रैवल अवकाश का मुनाफा मुहैया कराया जाएगा।

जल्द प्रमोशन देने का विश्वास

वही ऑर्गनइजेशन के प्रतिनिधिक बोर्ड द्वारा एक बार फिर से परेशानियों को लेकर शिक्षा सचिव और अपर सचिव से भेंट की गई है। ऑर्गनइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष का कहना है कि टीचर्स के प्रमोशन को फिलहाल रोका गया हैं। जिसको लेकर सरकार के साथ मीटिंग की गई थी। शासन ने जल्द ही तरक्की का भरोसा दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त ट्रांसफर के लिए ऑप्शन न भर पाने वाले टीचर्स के मुकदमे को भी जल्द सुलझा लिया जाना है।