किसानो के लिए खुशखबरी | गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की बड़ी तारीख

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 5 मार्च 2023 कर दी गई है। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के उप सचिव द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी पत्र के अनुसार रवि विपणन वर्ष 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 28 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई थी।

किंतु विगत वर्ष की अपेक्षा अभी तक किसान पंजीयन कम हुए हैं। प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 5 मार्च 2023 तक बढ़ाई गई है। इस अवधि में शेष रह गए किसान भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।