भोपाल – MP के किसानो के लिए अच्छी खबर अब जल्द ही उन्हें मिल जाएगा ओलावृष्टि से प्रभावित हुयी फसल की मुआवजा राशी , जी हा चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसे भी एक्शन मोड़ में चल रहे है ऐसे में अगर बात किसानो की आ जाये तो वे कैसे अपने भाइयो को अकेला छोड़ सकते है , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए है 7 दिन में सर्वे पूरा होना चाहिए और 10वे दिन किसान भाइयो के खाते में मुआवजा राशी पहुँच जानी चाहिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रात को सभी जिलो के अधिकारीयों से विकास यात्रा का फीडबैक ले रहे थे ,इसी दौरान उन्होंने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए है की आगामी 7 दिवस के अंदर ईमानदारी से सभी ओला प्रभावित क्षेत्रो का सर्वे कर रिपोर्ट बनाकर भेंजे ,जिससे प्रभावित किसानो के खाते में 10 वे दिन मुआवजा राशी डाली जा सके