बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए खुशखबरी, 27 फरवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन, इन कंपनियों में पा सकेंगे नौकरी

ऐसे कई लोग है जो बेरोजगारी से परेशान है और वह नौकरी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण की अंतर्गत 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से मध्य प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन ग्वालियर में गोली का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में होने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा के अनुरूप यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही अलग-अलग कंपनियों में नौकरी का अवसर भी मिलेगा। बता दें इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के साथ कंपनियां भर्ती करने के लिए आ रही है और जानकारी के मुताबिक बता दे इस रोजगार मेले में कई अलग-अलग तरह की कंपनियां आ रही है। जिसके चलते कई युवाओं को रोजगार

इस रोजगार मेले में मैन्युफैक्चरिंग ऑफ सोलर पैनल ग्रेटर नोएडा की ओर से ऑपरेटर और असिस्टेंट, ड्रीम क्रिएशन प्रा.लि. नोएडा की ओर से ट्रेनी वर्कर, लावा मोबाइल, स्टेंडर्स सर्विस कंपनी ग्वालियर की ओर से ट्रेनी वर्कर, स्पेकअप एचआर सॉल्यूशंस इंडिया प्रा.लि. ग्वालियर की ओर से पैकेजिंग एवं प्रोडक्ट टेस्टिंग, इंडियन एम्पाई एण्ड एम्पायमेंट सोल्यूशन एजेंसी गुना की ओर से टीचर, प्रोग्राम मैनेजर, एचआर एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड और ब्रांच रिलेशन एग्जीक्यूटिव, एएसएम मोटर्स प्रा.लि. ग्वालियर की ओर से टेक्नीशियन सर्विस एडवाइजर के अवसर मिलेंगे।

कई अलग-अलग कंपनियों में काम करने का अवसर भी प्राप्त होगा। साथ ही बेरोजगारी से भी उनकी परेशानी दूर होगी। जानकारी प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाले युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक शैक्षणिक योग्यता और प्रमाण पत्र बायोडाटा के साथ आना अनिवार्य है। साथ ही विभाग ने यह भी साफ तौर पर बताया है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक को कार्यालय की ओर से कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।