Google Office Pune: गूगल के पुणे ऑफिस को मिली बम की धमकी, फोन करने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

Google Office Pune महाराष्ट्र के पुणे में गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है. गूगल का यह दफ्तर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में मौजूद है.

दरअसल, एक अज्ञात शख्स ने मुम्बई पुलिस को कॉल किया था और दफ्तर में बम होने की बात कही थी. बाद में इसकी जानकारी मुम्बई पुलिस ने पुणे पुलिस को दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैदराबाद से एक शख्स को हिरासत में लिया है.

Google Office Pune इसी तरह से कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मिली एक ‘ई-मेल’ में दावा किया गया था कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति मुंबई में ‘हमला’ करने वाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बीते 3 फरवरी को बताया था कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को 2 फरवरी को यह धमकी भरा ‘ई-मेल’ मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और शहर की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

Google Office Pune पुलिस के अनुसार, ‘सीआईए’ वाले ईमेल आईडी से भेजे गए इस संदेश में भेजने वाले ने दावा किया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा. अधिकारी ने कहा कि भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है.

उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी को ऐसा ‘ई-मेल’ पिछले महीने भी भेजा गया था. हालांकि पुलिस की जांच में ‘ई-मेल’ की बात झूठी साबित हुई थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इसके पीछे किसी शरारत के होने का संदेह है, क्योंकि पूर्व में भी एजेंसी को ऐसे ‘ई-मेल’ कई बार भेजे गए हैं.