Google ने अपने पहले ग्लोबल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कर दी है और इसके लिए भारत को चुना गया है। Google Pay ने Axis Bank के साथ साझेदारी करते हुए यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क पर लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस कार्ड को UPI से लिंक किया जा सकता है, जिससे ग्राहक सीधे अपने UPI अकाउंट के जरिए दुकानों और व्यापारियों को भुगतान कर सकेंगे।
UPI से जुड़ा क्रेडिट कार्ड, आसान और तेज भुगतान
भारत में UPI भुगतान का चलन तेजी से बढ़ रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए Google Pay ने इस क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की सुविधा दी है। इसका फायदा यह होगा कि यूजर बिना कैश या कार्ड स्वाइप किए, सीधे UPI के माध्यम से क्रेडिट पर भुगतान कर पाएंगे। RuPay नेटवर्क के कारण यह सुविधा देशभर में आसानी से उपलब्ध रहेगी।
इंस्टेंट कैशबैक और रिवॉर्ड्स बना बड़ी खासियत
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत इंस्टेंट रिवॉर्ड सिस्टम है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक या रिवॉर्ड महीने के अंत में मिलता है, लेकिन Google Pay ने हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत रिवॉर्ड देने की व्यवस्था की है। यानी ग्राहक अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को अगली खरीदारी में तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। Google के सीनियर डायरेक्टर शरथ बुलूसु के अनुसार, कंपनी ने रिवॉर्ड रिडेम्पशन को आसान और झंझट मुक्त बनाने पर खास ध्यान दिया है।
बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Google की मजबूत एंट्री
भारत में UPI और क्रेडिट कार्ड के संयुक्त इस्तेमाल की मांग लगातार बढ़ रही है। इस क्षेत्र में पहले से ही PhonePe, SBI Cards, HDFC और Paytm जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। Paytm ने वर्ष 2019 में सबसे पहले RuPay क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी, जबकि Cred और super.money जैसे प्लेटफॉर्म भी इस सेगमेंट में सक्रिय हैं। ऐसे माहौल में Google की एंट्री यह साफ संकेत देती है कि कंपनी भारतीय डिजिटल भुगतान और क्रेडिट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। खास बात यह भी है कि फिलहाल Visa और Mastercard के कार्ड UPI से लिंक नहीं हो सकते।
EMI की सुविधा से ग्राहकों को राहत
Google Pay का यह क्रेडिट कार्ड केवल भुगतान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्राहकों को अपने मासिक बिल को EMI में बदलने की सुविधा भी देता है। यूजर छह या नौ महीने की आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। इससे बड़े खर्चों को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा।
क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने की दिशा में अहम कदम
भारत में अभी भी केवल लगभग 20 प्रतिशत लोगों को ही क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में Google Pay का यह नया क्रेडिट कार्ड देश के बड़े उपभोक्ता वर्ग तक क्रेडिट सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। डिजिटल भुगतान और आसान क्रेडिट के मेल से यह कार्ड भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम में बड़ा बदलाव ला सकता है।