Bone In Veg Thali Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई वीडियो, तो कभी कोई फोटो लोगों की चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी बिर्यानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा हुआ, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई चौंक गया।
क्या था मामला?
गोरखपुर के शास्त्री चौक पर एक लोकप्रिय बिर्यानी रेस्टोरेंट में 31 जुलाई की रात 12-13 लोगों का एक ग्रुप खाना खाने पहुंचा था। कुछ लोगों ने वेज और कुछ ने नॉन-वेज ऑर्डर किया। खाना आने के थोड़ी देर बाद ही एक शख्स ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया कि वेज बिर्यानी में हड्डी निकली है। श्रावण महीने के चलते धार्मिक भावनाएं भी भड़क उठीं और रेस्टोरेंट में भारी हंगामा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
गोरखपुर में वेज डिश मिला हड्डी का टुकड़ाःकस्टमर बोले- सावन में धर्म भ्रष्ट किया, रेस्टोरेंट मालिक ने कहा- बिल अधिक आने पर रचा ड्रामा,गोरखपुर में वेज खाने में हड्डी निकली, इस पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने हंगामा कर… pic.twitter.com/FgejxTRyHO
— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) August 1, 2025
पर सच आया सामने… CCTV ने खोली पोल!
रेस्टोरेंट के मालिक ने आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वेज और नॉन-वेज खाना अलग-अलग बनता है, ऐसे में गलती की कोई गुंजाइश नहीं। हंगामे के कुछ दिन बाद रेस्टोरेंट मालिक ने CCTV फुटेज निकाली, जिसमें साफ देखा गया कि एक युवक जानबूझकर नॉन-वेज थाली से हड्डी का टुकड़ा उठाकर वेज थाली में डाल रहा है।
रेस्टोरेंट मालिक ने कहा, ‘यह हमारी प्रतिष्ठा को खराब करने और बिल न भरने की साजिश थी। सालों से हम सभी ग्राहकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते आए हैं। ऐसे झूठे आरोप न सिर्फ हमारे बिजनेस बल्कि समाज में सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाते हैं।’
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग हैरान रह गए। कुछ ने कहा कि झूठा हंगामा करके किसी की इज्जत से खेलना सबसे बड़ा अपराध है। अब इस मामले को लेकर प्रशासन भी गंभीर हो गया है।