Cute Gorilla Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में जानवरों की हरकतें लोगों को कभी हंसा देती हैं तो कभी सोच में डाल देती हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला अपनी ही ‘बीवी’ के गुस्से का शिकार बन गया।
ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वीडियो में दिखता है कि एक गोरिल्ला चुपचाप एक महिला पर्यटक के बालों को छूने की कोशिश करता है। लेकिन मजा तब आता है जब उसी झुंड में मौजूद एक मादा गोरिल्लाये सब देख लेती है।
Male Gorilla grabs Girls Hair, Gets Beaten by his Female Gorilla 🤣 pic.twitter.com/uZG5Fo3gqG
— Rosy (@rose_k01) July 11, 2025
फिर क्या, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है! वो गोरिल्ला के पास आती है, उसके बाल पकड़ती है, उसे धक्का देती है, यहां तक कि उसे जमीन पर पटक देती है। कभी लात मारती है, तो कभी कान पकड़ती है। बेचारा गोरिल्ला चुपचाप सब सहता है और फिर लाज-शरम से इधर-उधर भागने लगता है। जैसे कोई इंसान चोरी करते पकड़ा गया हो!
ये मजेदार वीडियो @rose_k01 नाम के X (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक ने मजाक में लिखा, ‘बीवी का डर तो गोरिल्ला को भी है!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘पत्नी के गुस्से के आगे तो इंसान क्या, जानवर भी डर जाते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘भाई ने बाल छुए और सीधे झोपड़ी में डांट पड़ी!’