करोड़ों के विकास कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर हर वर्ग के नागरिकों को लाभ पहुंचा रही है,यह बात शनिवार को क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने एक दर्जन गांवों में पहुचीं विकास यात्रा के दौरान कही।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ साथ व्यक्ति का भी विकास जरूरी है। इसलिए हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकार जनहितैषी योजनाएं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान,संबल,लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना योजना ऐसी तमाम योजनाएं चला रही है, जिससे आम नारगरिक को सीधा लाभ पहुंच रहा है, और हर वर्ग के व्यक्ति का विकास हो रहा है।
विधायक ने किया श्रमदान, पौधारोपण-
यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम मढ़ी तुमेन में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया,तत्पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, लोकार्पण-
विधायक जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम मोहरी राय में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा का भूमिपूजन, 6.54 लाख रुपए से निर्मित नलजल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य का लोकार्पण,ग्राम नगेश्री में 27.97 लाख की लागत से बनी नवीन गौशाला का लोकार्पण,ग्राम जलालपुर में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की लागत से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम आमखेड़ा तुमेन में विधायक निधि से प्रदत्त 4 लाख रुपए की राशि से सीसी खरंजा, 43.80 लाख की लागत से निर्मित नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, ग्राम जातोली में विधायक निधि से प्रदत्त 2.50 लाख की लागत से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं 12.85 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
हितग्राहियों को बांटे प्रमाणपत्र-
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए।
निकाली कलश यात्रा दिया जल संरक्षण का संदेश-
विकास यात्रा के दौरान ही नल जल योजना के तहत ग्रामीण कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, विधायक जज्जी द्वारा कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई इसके साथ ही ग्राम तुमेन में पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलीथिन मुक्त भारत के तहत कपड़े के थैले वितरित किए।
छात्राओं को किया पुरुस्कृत –
विकास यात्रा के दौरान ग्राम मोहरी राय एवं ककरुआ तुमेन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि-
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने प्रत्येक बूथ केन्द्र पर पहुंच कर भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतापभान सिंह यादव,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत शर्मा, राजपुर मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव ,बरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम नायक, दिग्विजय रघुवंशी, तीर्थ नारायन शर्मा, शीला जाटव ,मंडल महामंत्री श्यामबाबू रघुवंशी ,शिवराम यादव सहित सरपंच सचिव, तहसीलदार गजेंद्र लोधी,थाना प्रभारी नीतू अहिरवार एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे