Government Job: ऐसे कई लोग है जो रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे होंगे। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश करें उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दे रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से टेक्नीशियन के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए गए हैं। इसके नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 8 अप्रैल होगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल से पहले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए कल 9 हजार पदों को भरा जाना है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहता है वह ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 9 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इसमें से 1100 भर्तियां टेकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए हैं और 7900 भर्तियां टेकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए है। वहीं जानकारी के मुताबिक बता दे उम्मीदवार जो भी तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 36 साल के बीच होना अनिवार्य है। वही अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन चेक कर सकते हैं।