Government Job : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Government Job : सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। कई उम्मीदवार सरकारी नौकरी की भर्ती की वैकेंसी के लिए इंतजार करते हैं। इसी के चलते हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, अगर आप टीचिंग लाइन में सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जानकारी के मुताबिक बता दे त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये है आवेदन की आखिरी तारीख

हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। अगर आप इन पदों के लिए इच्छुक है तो आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और इस पद की आखिरी तारीख 29 जनवरी है। आप इस तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे इस भर्ती अभियान के जरिए त्रिपुरा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत एजीएमसी और जीबी पंत अस्पताल के कई सुपर स्पेशलिटी फैकेल्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पदों पर भर्ती निकली हुई है।

इतनी होगी सैलरी

बता दें इस भर्ती के लिए आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए और आवेदन शुल्क की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है। वही एससी/एसटी/बीपीएल कार्ड धारकों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है। अगर सैलरी की बात करें तो नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी 87200 तक दी जाएगी।

इस तरह करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई डिटेल भरें।
  • आखरी में सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल बहुत जरूरी है।