Government Job: उम्मीदवारों के लिए काम की खबर, प्रोफेसर सहित 110 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, जानें पूरी डिटेल

Government Job: ऐसे कई उम्मीदवार है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे कई उम्मीदवार भी जो सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं। तो यह खबर राह देख रहे उम्मीदवारों के काम की है। दरअसल, गोरखपुर, यूपी की मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च को शाम 5 बजे से पहले ही करना होगा। यह इसकी आखिरी तारीख है।

आयु सीमा/सैलरी/आवेदन शुल्क

बात अगर सैलरी की करें तो उम्मीदवारों को 57,700 से लेकर 1,44,200 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। साथ ही आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए। वही आवेदन शुल्क की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 है और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपए है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोफेसर : 22 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 31 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 57 पद
  • कुल पदों की संख्या : 110

असिस्टेंट प्रोफेसर

बीई, बीटेक, बीएस और एमई, एमटेक या एमएस की डिग्री।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद करियर टेप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Link for Filling Online Application Form for Regular Faculty Recruitment पर क्लिक करें। फिर एप्लीकेशन प्रक्रिया को भरें और उसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत लगेगी, उसमें जरूरी डिटेल्स अपलोड कर दे। फिर फीस का भुगतान करें। आवेदन जमा करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।