Railway Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जी हां रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर में स्थित विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आज से 19 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दे कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1)
कंप्यूटर आधारित अभिरुचि परीक्षण (सीबीएटी)
दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)
चिकित्सा परीक्षण (एमई)