केंद्र सरकार द्वारा आज 12 जुलाई शनिवार को देश में 16 वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले में युवाओं को बड़ी सौगात मिली। रोजगार मेले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
खास बात है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए युवाओ को संबोधित भी किया। ये रोजगार मेला देशभर में कुल 47 स्थानों पर आयोजित हुआ। इस रोजगार मेले के तहत भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मत्रालयों और विभागों में हुई है। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कई सरकारी विभाग शामिल है।
वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि – सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण मे योगदान दे रहे है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि – हमारा मंत्र है… बिना पर्ची, बिना खर्ची। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि – इसे देखते हुए सरकार निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने पर अच्छा खासा जोर दे रही है। भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम रोजगार प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।
इस रोजगार मेले का उद्देश्य रोजगार सृजन को प्राथमिकता देना है। साथ ही देश के युवाओं को सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना है। इसके साथ ही पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि भले ही नियुक्ति पाने वाले युवाओं के विभाग अलग-अलग है, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही है राष्ट्र सेवा।