ग्राम पंचायत बख्तरी में कुआ बावड़ी हैंडपंपों में जल नहीं बंद पड़ी हैं नल जल योजना
पवन पाठक/पन्ना-विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बख्तरी जहां की आबादी लगभग 2000 के ऊपर है अभी से हुआ हैंडपंप मैं पेयजल नहीं है अगर कहीं का हैंडपंप चालू भी है तो शुद्ध पेय जल नहीं है हैंडपंपों से गंदा दूषित पानी कचरा मिट्टी से पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
शुद्ध पेयजल एकमात्र सहारा नल जल योजना है जो बिगड़ी पड़ी है इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने सचिव ग्राम पंचायत धन्य प्रसाद यादव की ज्यादातर सचिव ग्राम पंचायत में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते अगर फोन किया जाए तो जनता का फोन भी रिसीव नहीं करते महिला सरपंच होने के नाते सचिव धन प्रसाद यादव मनमाने तरीके से पंचायत चलाते हैं कई बार आम जनता ने सीएम हेल्पलाइन एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से शिकायतें की हैं पर धन बल की ताकत पर सचिव धन प्रसाद यादव पर विभागीय कार्यवाही नहीं होती।
ग्राम की आम जनता ने सचिव धन प्रसाद यादव का स्थानांतरण करने की मांग की है तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नल जल योजना को शीघ्र चालू कराने की माग की है।