विधानसभा सत्र में हंगामे के चलते पूरा नहीं किया राज्यपाल ने भाषण

स्वतंत्र समय, भोपाल।

हरदा घटना के दूसरे दिन से शुरू हुई मप्र विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषणा के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया तो कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे।
सदस्यों ने सदन में नारे लगाते हुए बोले कि राज्यपाल से सरकार ने झूठ बुलवाया है। हंगामे के चलते अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि राज्यपाल से झूठ बुलवाया गया।

जनता से किए वादों से पीछे हटी सरकार-कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि राज्यपाल के अभिभाषण से स्पष्ट हो गया है कि डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए प्रमुख वादों से पीछे हट गई है। अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 देने की कोई बात नहीं की गई। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं कही गई।