स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) अपने पिता के देवलोकगमन के बाद शुक्रवार को भोपाल पहुंचे तो राज्यपाल मंगुभाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्रियों ने सीएम निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही सीएम यादव के दिवंगत पिता पूनम चंद यादव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
CM Mohan Yadav के पितृ शोक पर संवेदना प्रकट की
राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) के पितृ शोक पर संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन पहुंचे। पटेल करीब 20 मिनट तक सीएम निवास में रहे और यादव से बात की। इसके अलावा मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सीएम यादव से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ यादव के पिता पूनमचंद यादव का सौ साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद से मुख्यमंत्री उज्जैन में थे और शुक्रवार को ही भोपाल लौटे थे। सीएम यादव शाम को फिर उज्जैन जाएंगे और दो दिन उज्जैन में रहेंगे।
सीएम ट्वीट कर जताया आभार
भोपाल में समत्व भवन में राज्यपाल, पूर्व सीएम कमलनाथ, मंत्री प्रहलाद पटेल और अधिकारियों से मिले संबल के बाद सीएम मोहन यादव ने दोपहर बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे पूज्य पिताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सभी स्नेहीजनों की शोक संवेदनाओं और सांत्वना संदेशों ने मुझे तथा मेरे समस्त परिवार को अपार सम्बल प्रदान किया है। पिताजी के जाने से हुई अपूरणीय क्षति और व्याप्त शून्यता के समय आप सभी की आत्मीय संवेदनाओं के लिए आजीवन कृतज्ञ रहूंगा। आप सभी का आभार!