Governor का निज सचिव क्लास वन अधिकारी बनेगा, बुलाया आवेदन

स्वतंत्र समय, भोपाल

अब राज्यपाल का निज सचिव क्लासवन अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। राजभवन में वैसे तो सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आईएएस अफसरों से लेकर अन्य अधिकारियों की पदस्थापना की जाती है। इनमें से कुछ पदों पर प्रतिनियुक्ति के अधिकारी भी पदस्थ किए जाते है, लेकिन अब सरकारी ही नहीं, बल्कि निगम-मंडलों के कर्मचारियों को भी राजभवन में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया जाएगा।

Governor के सचिवालय में नियुक्ति

राज्यपाल ( Governor ) के सचिवालय में रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर किए जाने के लिए सरकारी विभागों सहित निगम-मंडलों, उपक्रमों में समकक्ष पद पर कार्यरत इच्छुक अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। साथ ही अर्द्धशासकीय सेवकों से भी आवेदन बुलाए गए है। इसके तहत राज्यपाल का निज सचिव का एक पद, शीघ्रलेखक का एक पद, सहायक मैनेजर पचमढ़ी राजभवन में पदस्थापना के लिए एक पद, ये व्यक्ति विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों के स्वागत एवं आतिथ्य सत्कार के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा सहायक ग्रेड-3 के दो पदों सहित द्विभाषी स्टेनो टायपिस्ट को भी रखा जाएगा, जो हिंदी और अंग्रेजी का जानकार हो, राजभवन में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारियों को नियोक्ता के माध्यम से अपना आवेदन अपर सचिव राज्यपाल को भेजना होगा।