Janmashtmi Special : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के श्री गोविंद देवजी के मंदिर में भक्तो की सुविधा को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। आज दर्शन के लिए भक्तो की चार अलग-अलग लाइने बनाई गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री गोविंद देवजी का विशेष श्रृंगार किया गया है। आज भगवान गोविंद देवजी को पीत वस्त्र यानी पीले वस्त्र धारण कराए गए है।
आज इस मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है। सुबह 4ः30 बजे से मंदिर में मंगला झांकी के साथ भगवान के दर्शन शुरू हुए। आपको बता दें कि आज साल में सबसे ज्यादा 13 घंटे तक ठाकुर जी के दर्शन होंगे।
जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी के मंगला आरती, ग्वाल आरती में हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों की सुविधा के लिए चार अलग-अलग लाइन बनाई गई है। इनमें पासधारक, बिना जूते-चप्पल वाले आमजन और जूते- चप्पल पहने आमजान और जगमोहन श्रेणी शामिल है। जयपुर में जलेब चौक से मंदिर तक दर्शनार्थी की कतार देखी जा रही है।
आपको बता दें कि आज सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता गोविंद देवजी के मंदिर में तैनात किए गए है। साथ ही पुलिस कर्मी, दस हजार मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। वहीं भीड़ और मौसम को देखते हुए शेड और एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।